अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो ग़ज़ा में शांति की नई योजना पर राजी हो गए हैं. उन्होंने हमास से इस योजना को स्वीकार करने को कहा है.इस प्लान में ग़ज़ा में फौरन सैन्य कार्रवाई रोकने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके तहत हमास को 72 घंटे के अंदर 20 जीवित इसराइली बंधकों को रिहा करना है और उन क़रीब 20 बंधकों के शवों को वापस करना है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनकी मौत हो चुकी है.इस संघर्ष विराम वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले एक फ़लस्तीनी सूत्र ने बीबीसी को बताया है कि हमास के अधिकारियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय को 20 सूत्रीय प्रस्ताव दिया है.इसके मुताबिक़ ग़ज़ा के शासन में हमास की कोई भूमिका नहीं होगी. इसके तहत फ़लस्तीनी राष्ट्र के लिए दरवाज़ा खुल जाएंगे.
क्या है ग़ज़ा पर ट्रंप और नेतन्याहू की नई योजना












Leave a Reply