TODAY TIME NEWS

सच्चाई की तह तक

वरिंदर घुम्मन अब इस दुनिया में नहीं रहे। कभी सलमान खान के साथ काम कर चुके मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर घुम्मन ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए थे।

सलमान खान और शाहरुख खान के साथ टाइगर-3 में नज़र आए पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर और अभिनेता वरिंदर सिंह घुम्मन का निधन हो गया है।
अमृतसर के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के दौरान उनका देहांत हो गया।

बीबीसी पंजाबी के सहयोगी प्रदीप शर्मा के अनुसार, लगभग 42 वर्षीय वरिंदर सिंह घुम्मन का संबंध गुरदासपुर ज़िले से था।
उनका जन्म गुरदासपुर के गांव तलवंडी झूगला में हुआ था, और वर्ष 1988 में वे जालंधर के घई नगर (मॉडल हाउस) में आकर बस गए थे।

उन्होंने लायलपुर खालसा कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की थी।
उनके पिता का नाम उभपिंदर सिंह है, जबकि उनकी माता का पहले ही निधन हो चुका था।

ये दो भाई थे और उनके एक भाई भगवंत सिंह का पहले ही निधन हो चुका था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *