“मेरी बेटी रोती है और कहती है कि पापा लाकर दो, हम कहाँ से लाकर दें।”इन शब्दों को कहते हुए सुनीता रो पड़ती है। सुनीता 28 वर्षीय संदीप सिंह की पत्नी है, जिसकी मौत कथित नशे के कारण हो गई है।संदीप ही नहीं, बल्कि पंजाब के ज़िला फिरोज़पुर के गाँव लखोके बहिराम में चार युवकों की कथित नशे से मौत हो गई। इनमें से तीन युवकों की मौत तो एक ही दिन में हुई थी।28 वर्षीय संदीप सिंह की मौत 1 अक्टूबर को हुई, जबकि रणदीप सिंह (25 वर्ष), उमेद सिंह (25 वर्ष) और रमनदीप सिंह (27 वर्ष) की 3 अक्टूबर को जान चली गई।गाँव में हुई इन चार मौतों के बाद लोग नशे के मुद्दे को लेकर गहरी चिंता जता रहे हैं।
“मेरी बेटी कहती है, पापा लाकर दो, हम कहाँ से लाकर दें” — फिरोज़पुर में नशे से हुई मौतों के बाद किस हाल में हैं परिवार












Leave a Reply