पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ और सेना प्रमुख फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाक़ात की. इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोनों को ‘महान व्यक्तित्व’ बताया.दूसरी तरफ़, पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने राष्ट्रपति ट्रंप से कहा कि वह दुनिया के ‘शांति दूत’ हैं.पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने इस मुलाक़ात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, “हाइब्रिड मॉडल की पार्टनरशिप की कामयाबियों का सिलसिला.”पिछले सप्ताह राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाक़ात के लिए प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन पहुंचे.वो संयुक्त राष्ट्र महासभा की मीटिंग में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क गए थे.
अमेरिका को भारत के बजाय पाकिस्तान से दोस्ती करने में क्यों फ़ायदा नज़र आ रहा है?












Leave a Reply