TODAY TIME NEWS

सच्चाई की तह तक

‘हमें कुछ देशों को सुधारना होगा… ‘ ट्रंप के मंत्री लुटनिक तो खुली धमकी पर उतर आए

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर भारत पर गुस्सा निकाला है. डॉनल्ड ट्रंप के करीबी माने जाने वाले लुटनिक ने भारत और ब्राजील को धमकी देते हुए कहा है कि इन देशों को सुधारने की जरूरत है.

अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने व्यापार वार्ता के बीच भारत को नई धमकी दी है. उनका कहना है कि भारत को सुधारने की जरूरत है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भारत अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहता है, तो उसे अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम करना होगा.

हालांकि, हार्वर्ड लुटनिक ने भारत को उन बड़े देशों में शामिल किया है, जिनके साथ अमेरिका व्यापार विवाद सुलझाना चाहता है. उन्होंने भारत से आग्रह किया कि अगर वो अमेरिका में बेहतर बाजार पहुंच चाहता है, तो उसे अपना नजरिया बदलना होगा. डॉनल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगी ने न्यूजनेशन को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *